भिवानी:हरियाणा शतरंज एसोसिएशन के स्वस्थ, उज्जवल, नवीन और सुरक्षित शतरंज की स्थापना मिशन के तहत चेकमेट कोरोना वायरस चैंपियनशिप 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इसमें देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों का प्रवेश नि:शुल्क किया जाएगा.
इसके लिए एचसीए वाट्सऐप नंबर 98129-20931 पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. चैंपियनशिप की पूरी जानकारी एचसीए की वेबसाइट www.indianchess.org पर देखी जा सकती है. इस चैंपियनशिप के जरिये देश से हजारों खिलाड़ी एक साथ ऑनलाइन शतरंज की बिसात पर खेलकर कोरोना महामारी को मात देंगे.
अब तक 750 खिलाड़ियों ने किया आवेदन
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि हरियाणा से 750 खिलाड़ियों ने अपने ऑनलाइन आवेदन किए हैं. खिलाड़ियों की लिस्ट पूरी डिटेल के साथ एचसीए की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. एचसीए की तरफ से एक टूर्नामेंट लिंक जारी किया गया है. इस ऑनलाइन चैंपियनशिप में देश से हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे.