भिवानी: हरियाणा में शातिर ठग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सूबे में आए दिन फ्रॉड की खबरें सामने आ रही हैं. भिवानी जिला की पुलिस ने एक ऐसे ही नटवरलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी लोगों को एयरफोर्स में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी ने पूरे भारत में कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. ये ठग लोगों को नकली नियुक्ति पत्र देता था. उन्हें आईडी कार्ड बनाकर देता था जो कि हूबहू एयरफोर्स जैसे ही होते थे. जिसके बाद आरोपी उन लोगों से मोटी रकम वसूल कर फरार हो जाता था.
ये भी पढ़ें:वांछित अपराधी नरेश की हत्या मामल: पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, खरक गांव भिवानी के निवासी निक्सन ने खरक चौकी में शिकायत दी थी कि उनके बेटे सौरभ को एक व्यक्ति ने एयरफोर्स में भर्ती कराने के नाम पर 3 लाख रुपये ठग लिए. शुरू में तो वो नियुक्ति पत्र मिलने से वो सभी लोग खुश थे. लेकिन बाद में पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है. फर्जी पत्र लेकर जब वो गए थे. तो उन्हें वापस लौटा दिया गया. निक्सन ने इसकी शिकायत खरक चौकी में दर्ज करवाई थी.
शिकायत के आधार पर शिकायत के आधार पर खरक पुलिस चौकी ने छापे मार करवाई शुरू की और आरोपी को पकड़ने के लिए बहुत कोशिश की. आरोपी मोनू को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भिवानी पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई राज उगल दिए, उसने बताया कि वैसे तो वह शामली का रहने वाला है, उसके माता पिता गोहाना में रहते है. वह कई जगह ठिकाने बदल चुका है. मुंबई में भी रहता था. लखनऊ में एक अधिकारी की लडक़ी से प्रेम विवाह भी किया है. लडक़ी के पिता का सरनेम मिश्रा था तो उसने अपने नाम के आगे मिश्रा लगाना शुरू कर दिया.