हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

12वीं बोर्ड की परीक्षा: ड्यूटी में कोताही बरतने पर 14 पर्यवेक्षकों को किया रिलीव, रोहतक में उखाड़ा CCTV कैमरा, फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी - Haryana School Education Board

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई 12वीं कक्षा में सोमवार को ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 14 पर्यवेक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया गया है. वहीं, बोर्ड की फ्लाइंग टीम ने (cheating caught in Haryana board exams) फरीदाबाद में एक फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते पकड़ा है.

cheating caught in Haryana board exams
12वीं बोर्ड की परीक्षा: ड्यूटी में कोताही बरतने पर 14 पर्यवेक्षकों को किया रिलीव

By

Published : Mar 13, 2023, 8:14 PM IST

भिवानी: हरियाणा में सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान एवं डीएलएड की परीक्षाएं सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से संचालित हो गई. इस दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर 14 पर्यवेक्षकों को रिलीव किया गया तो वहीं एक मामला प्रतिरूपण का दर्ज किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि उनके स्वयं के उड़नदस्ते द्वारा जिला रोहतक के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षाएं सुचारू रूप से शान्तिपूर्वक चल रही थी.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (रावमावि) भालोट-1 (बी-1) व परीक्षा केंद्र राकवमावि कंसाला -1 (बी-1) पर परीक्षार्थियों की तलाशी के दौरान उनके पास अनुचित सामग्री पाए जाने पर नकल के 3 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, परीक्षा केंद्र रावमावि डोभ-1 (बी-1) परीक्षा से पूर्व रोहतक में सीसीटीवी कैमरा उखाड़ने का मामला सामने आया है. कैमरा उखाड़ने वाले युवक की पहचान करते हुए परीक्षा केंद्र अधीक्षक द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें:Kurukshetra News: पिहोवा में चैत्र चौदस मेले का DMC ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों में मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला चरखी-दादरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां अनुचित साधन के 5 मामले दर्ज किए गए हैं. परीक्षा केंद्र रावमावि चांग रोड-1 (बी-1) पर कार्यरत पर्यवेक्षक अजित सिंह और प्रवीन कुमारी को ड्यूटी में लापरवाही के कारण कार्यभार से मुक्त किया गया है. इस परीक्षा केंद्र पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ पाया गया, जिसको पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते ने भी जिला नूंह के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई और नकल के 43 केस पकड़े हैं.

परीक्षा केंद्र बिसार अकबरपुर पर कार्यरत पर्यवेक्षक जोगेंद्र सिंह, हसनपुर तावडू-1 (बी-1) पर कार्यरत पर्यवेक्षक अयुब और नरेश धुलावत, अमित गेरा, पर्यवेक्षक रजनी को ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार से मुक्त कर दिया. उन्होंने बताया कि उपायुक्त उड़नदस्ता रोहतक द्वारा परीक्षा केंद्र रोहतक-24 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक कल्पना शर्मा, उपायुक्त उड़नदस्ता भिवानी द्वारा परीक्षा केंद्र लेंघा पर नियुक्त पर्यवेक्षक दीक्षा, धूपसिंह और राम चावला को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया है.

पढ़ें:फरीदाबाद महिला पुलिस का सराहनीय कदम, महिलाऔं को कंपनी में जाकर किया जागरूक, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर किया जारी

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम भिवानी से संचालित एसटीएफ-2 द्वारा परीक्षा केंद्र भोजावास पर कार्यरत पर्यवेक्षक सतीश कुमार, संस्कृत अध्यापक और कंट्रोल रूम गुरुग्राम से संचालित एसटीएफ-2 द्वारा परीक्षा केंद्र कासन पर नियुक्त पर्यवेक्षक सतीश कुमार टीजीटी अंग्रेजी को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया है.

इसके अतिरिक्त आरएएफ-17 द्वारा परीक्षा केंद्र फिरोजपुर झिरका-1(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक अब्दुल हाकिम, टीजीटी समाजिक को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया है. प्रश्र पत्र उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा परीक्षा केंद्र दयानंद हाई स्कूल, सेक्टर-10, फरीदाबाद एनआईटी-27 पर 1 प्रतिरूपण का केस दर्ज किया गया है, यहां असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था. केंद्र अधीक्षक को उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details