हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीरेंद्र सिंह ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक, बोले- उन्ने बैरा कोनी देणे कितणे हैं - etv bharat

केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह अपने बेटे बृजेंद्र सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने भिवानी जिले के बवानी खेड़ा पहुंचे. यहां पर बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बीरेंद्र सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे चौधरी बीरेंद्र सिंह

By

Published : Apr 16, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 7:42 AM IST

भिवानी: केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है. बवानीखेड़ा कस्बा पहुंचे बिरेन्द्र सिंह ने दावा किया कि ये पहला चुनाव है. जिसमें जाति और धर्म का जिक्र नहीं है. युवा, देश और सेना को मजबूत करने के लिए पहले से भी ज्यादा जोश में पीएम मोदी के पक्ष में खड़े हैं. उन्होंने न्याय योजना पर राहुल गांधी का मजाक उड़ाया और इनेलो के बंटवारे और जेजेपी गठबंधन पर प्रतिक्रिया देना शर्म की बात बताई.

बता दें कि बवानीखेड़ा कस्बा भिवानी जिले में है, लेकिन हिसार लोकसभा क्षेत्रमें आता है. इस दौरान चौधरी बीरेंद्र सिंह ने शहीद गुलाब सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में बीरेन्द्र सिंह ने देश और सेना की मजबूती के लिए पीएम मोदी के पक्ष में वोट की अपील की.

बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हर चुनाव में जाति और धर्म का मुद्दा हावी रहता था. लेकिन ये पहला चुनाव है जिसमें जाति और धर्म का जिक्र पूरी तरह से बंद है. क्योंकि युवाओं के मन में है कि हमारा देश नहीं बचेगा और सीमा पर सेना मजबूत नहीं होगी तो कुछ नहीं होगा. बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम कभी नहीं कहते कि देश भक्ति का मतलब मोदी है. ये केवल विपक्ष हमारे ऊपर आरोप लगाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जो जाति और धर्म की दीवार को तोड़ सकता है, वो है देश प्रेम की भावना.

कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे चौधरी बीरेंद्र सिंह

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष हर बात में नुक्ताचीनी करता है. जब सेना की मजबूती के लिए अंतरिक्ष में सेटेलाइट मार गिराया गया तो भी विपक्ष ने आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस ताकत के बाद से दुनिया का कोई भी देश अंतरिक्ष में हमारी सेना को चुनौती नहीं दे पाएगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना को लेकर राहुल गांधी का मजाक उड़ाया. बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कभी साल में 72 हजार तो कभी महीने में 72 हजार रुपये देने की बात कहते हैं. उन्होंने कहा कि अब तो लोग भी कहने लगे हैं कि राहुल को इस योजना का ज्ञान नहीं और सरकार ना आने के चलते वो ऐसी झूठ बोल रहे हैं.

Last Updated : Apr 17, 2019, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details