भिवानी:शुरू से ही विवादों में रही भिवानी की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार मामला यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी के बजाय काफी दूर एक निजी स्कूल में पढ़ाने का है. इससे गुस्साए छात्र-छात्राएं जब धरने पर बैठे तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आनन-फानन में गुस्साएं छात्रों को समझाया और पुलिस की मौजूदगी में मामले को कुछ दिनों के लिए शांत करवाया.
बता दें कि कांग्रेस सरकार में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी गई थी. इसके बाद मनोहरल सरकार ने भी आधारशिला रखी, लेकिन सालों बाद भी यूनिवर्सिटी का भवन बनकर तैयार नहीं हो पाया है. वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के भवन में चल रही यूनिवर्सिटी में हर साल कोर्सों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए भवन की कमी हो रही है.
छात्रों ने दिया धरना
भवन की कमी के चलते अब यूनिवर्सिटी प्रशासन के एमए इतिहास के छात्र-छात्राओं को पांच किलोमीटर दूर हिसार रोड पर एक निजी स्कूल में पढ़ाने के लिए कमरों का प्रबंध किया है. यहां छात्र-छात्राएं कुछ दिन तो पढ़ने के लिए गए पर वहां कोई सुविधा ना मिलने और वहां आने-जाने की उचित व्यवस्था ना होने पर गुस्साए छात्र-छात्राएं शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठ गए.