हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: CBLU से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी - सीबीएलयू कॉलेज दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में दूसरी ओपन काउंसलिंग के बाद कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. वहीं तीसरी कट ऑफ लिस्ट दो नवंबर को जारी की जाएगी.

Chaudhary Bansi Lal University affiliated colleges Second cut off list released
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

By

Published : Oct 30, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 6:24 PM IST

भिवानी:चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश के लिए ओपन काउंसलिंग का दूसरा दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को दूसरी सूची जारी करने के बाद विद्यार्थियों ने प्रमाण पत्रों की जांच के बाद फीस जमा करवाने का सिलसिला जारी रखा.

इस संबंध में राजीव गांधी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर शर्मा ने बताया कि विद्यालय में दूसरी ओपन काउंसलिंग में जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है, वे प्रमाण पत्रों की जांच के बाद फीस जमा करवाने में लगे हैं. यदि स्थान रिक्त बचेंगे तो अगली सूची भी शुक्रवार को जारी की जाएगी और फिर प्रमाण पत्रों की जांच के बाद छात्राएं फीस जमा करवा पाएंगी.

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में आकर ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होती है. उन्होंने कहा कि तीसरी कट ऑफ लिस्ट दो नवंबर को जारी की जाएगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया जारी रहेगी. जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइन काउंसलिंग में नंबर नहीं आया था, या जो पहली कट ऑफ लिस्ट में स्थान पाने से वंचित रह गए थे. उन विद्यार्थियों का यदि लिस्ट में नाम आ गया है, तो वे दो नवंबर को ओपन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

वहीं आदर्श महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रजनी राघव ने बताया कि दूसरी ओपन काउंसलिंग के बाद बीए प्रथम वर्ष के स्थान पूरे हो गए हैं. उन्होंने बताया कि ओपन काउंसलिंग के बाद जो स्थान रिक्त होंगे, उनके लिए आगामी प्रक्रिया में छात्राएं भाग ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें:छोटी उम्र में आशु बर्तन बेचते हुए करती है पढ़ाई, प्रेरित करने वाली है ये कहानी

Last Updated : Oct 30, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details