भिवानी:मानसून अवधि के दौरान रेल गाड़ियों की समय सारणी में बदलाव किया गया है. इसको लेकर उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा मानसून अवधि में गाड़ियों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है.
रेलवे प्रशासन द्वारा मानसून अवधि में श्रीगंगानगर-कोचुवेली-श्रीगंगानगर एवं हिसार-कोयंबटूर- हिसार एक्सप्रेस की समय-सारणी में 10 जून से 31 अक्टूबर तक परिवर्तन किया है. उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर-कोचुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस साप्ताहिक श्रीगंगानगर से मंगलवार दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी तथा वापसी में बीकानेर से सोमवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर मंगलवार रात दो बजकर 15 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी.