हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! उत्तर-पश्चिम रेलवे ने चार महीनों के लिए इन ट्रेनों के समय में किया बदलाव - भिवानी ट्रेन समय सारणी बदलाव

उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा मानसून अवधि में गाड़ियों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया हैं.रेलवे प्रशासन द्वारा मानसून अवधि में श्रीगंगानगर-कोचुवेली-श्रीगंगानगर एवं हिसार-कोयंबटूर- हिसार एक्सप्रेस की समय-सारणी में 10 जून से 31 अक्तूबर तक परिवर्तन किया है.

change-the-time-of-trains-during-the-monsoon-period-from-10-june-to-31-october
भिवानी: मानसून अवधि के दौरान 10 जून से 31 अक्टूबर तक रेलगाड़ियों के संचालन में किया गया परिवर्तन

By

Published : May 18, 2021, 1:12 PM IST

भिवानी:मानसून अवधि के दौरान रेल गाड़ियों की समय सारणी में बदलाव किया गया है. इसको लेकर उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा मानसून अवधि में गाड़ियों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है.

रेलवे प्रशासन द्वारा मानसून अवधि में श्रीगंगानगर-कोचुवेली-श्रीगंगानगर एवं हिसार-कोयंबटूर- हिसार एक्सप्रेस की समय-सारणी में 10 जून से 31 अक्टूबर तक परिवर्तन किया है. उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर-कोचुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस साप्ताहिक श्रीगंगानगर से मंगलवार दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी तथा वापसी में बीकानेर से सोमवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर मंगलवार रात दो बजकर 15 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:सीगरेट-शराब पीने वालों के लिए क्यों ज्यादा घातक है कोरोना? डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके

उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि हिसार-कोयंबटूर-हिसार एक्सप्रेस हिसार से बुधवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर शुक्रवार 10 बजकर 30 मिनट पर कोयंबटूर पहुंचेगी तथा वापसी में कोयंबटूर से शनिवार रात 12 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर सोमवार शाम चार बजे हिसार पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने हांसी के एसपी से मांगी मुनमुन दत्ता पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details