भिवानी: प्रदेश में बढ़ते कोहरे (fog in Haryana) से जहां एक तरफ लोगों को सड़क पर वाहनों से निकलने में परेशानी हो रही है. वहीं कोहरे ने ट्रेनों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके चलते पश्चिम रेलवे एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के स्टेशनोंं पर संचालित 14 ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर (Change in train timing Haryana) दिया गया है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाण्ज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोहरे के चलते 14 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. रैना ने बताया कि बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा, भगत की कोठी-कामख्या रेलसेवा, बीकानेर-गुवाहाटी रेलसेवा, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा, अजमेर-बैंगलूरू रेलसेवा, जोधपुर-बैंगलूरू रेलसेवा, जोधपुर-बैंगलूरू रेलसेवा, अजमेर-मैसूरू रेलसेवा, कामख्या-भगत की कोठी रेलसेवा, अगरतला-फिरोजपुर, बाडमेर-गुवाहाटी रेलसेवा, फिरोजपुर-अगरतला रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.
गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के स्टेशनोंं पर संचालित ट्रेनों के समय में ये परिवर्तन किया गया है. साथ ही अनिल रैना ने यात्रियों से इन ट्रेनों के समय सारिणी देखने के पश्चात ही सफर करने की अपील की है. जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.