भिवानी: मिनी क्यूबा भिवानी के लालों द्वारा दुनियाभर में अपना लोहा मनवाने पर लोगों को जितना गर्व होता है, यहां के स्टेडियम की हालत देख कर उतनी ही शर्म भी आएगी. ये हम नहीं बल्कि खुद बीजेपी के नगर विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी माना है. जब विधायक स्टेडियम के औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो हैरान रहा गए. यहां चारों तरफ अव्यवस्था और स्टेडियम खंडर हालत में मिला. विधायक ने कहा है कि वो इसकी शिकायत खेल मंत्री और अनिल विज से करेंगे.
बता दें कि भिवानी के पहलवानों ने, मुक्केबाजों ने और अन्य खिलाड़ियों ने अपने जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. जिले का सबसे बड़ा स्टेडियम 'भीम स्टेडियम' है. जहां भिवानीके युवा अपना खून-पशीना बहा कर देश की झोली में सोना-चांदी डालते हैं. पूरे देश के लोग इन पर गर्व करते हैं, लेकिन इन लालों की कर्म भूमी यानि भीम स्टेडियम की हालत देख कर आप शर्म महसूस करने लगेंगे.
खस्ताहाल भीम स्टेडियम
विधायक घनश्याम सर्राफ एकाएक इस स्टेडियम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. विधायक एक के बाद एक अलग-अलग जगह निरीक्षण करते रहे, लेकिन यहां ना तो कोई अधिकारी मिला और ना ही कर्मचारी और कोई कोच भी नहीं मिला. विधायक उस समय हैरान रह गए जब एक साल पहले सीएम मनोहर लाल ने फैसिलिटी सेंटर के उद्घाटन का बोर्ड बाथरूम में पड़ा मिला. यही नहीं स्टेडिम का ट्रैक, सीढियां और बाथरूम क्षतिग्रस्त मिले. विधायक ने जब खिलाड़ियों से बात की तो पता चला कि यहां बहुत सी सुविधाओं की कमी है जो कुछ है वो खंडर हैं.