हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र विकल्प हुए लाइव, 17 तक भर सकेंगे केंद्रों के नाम - हरियाणा परीक्षा केंद्र विकल्प लाइव

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र के विकल्प लाइव कर दिए हैं. परीक्षा केंद्र के विकल्प 17 फरवरी तक भरे जा सकते हैं.

हरियाणा परीक्षा केंद्र विकल्प लाइव
Haryana exam center option live

By

Published : Feb 12, 2021, 4:11 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र के विकल्प लाइव कर दिए हैं. परीक्षा केंद्र के विकल्प 17 फरवरी तक भरे जा सकते हैं.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र के विकल्प 12 से 17 फरवरी तक भरने होंगे. वे निर्धारित तिथि तक विद्यालय की लॉगिन आईडी से परीक्षा केन्द्र का विकल्प भरना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें:सिरसा में किसानों ने बिजली घर पर जड़ा ताला

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा केन्द्र के विकल्प भरने पर विद्यालयों के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. इसलिए समय रहते परीक्षा केंद्र के विकल्प भरना सुनिश्चित करें. समय पर विकल्प ना भरने पर बोर्ड अपनी नीति के अनुसार परीक्षा केंद्र जारी करेगा.

ये भी पढ़ें: भिवानी: मामूली विवाद के चलते चाचा की हत्या, दोनों भतीजे गिरफ्तार

डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि विद्यालयों द्वारा भरी गई स्टाफ स्टेटमेंट में यदि कोई अध्यापक, प्राध्यापक और प्रधानाचार्य किसी प्रकार के अवकाश पर हो या सेवानिवृत्त हो चुके हों तो 17 फरवरी तक अपडेट करना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर में अशुद्धि हो या कोई अन्य कारण है तो उसे भी 17 फरवरी तक अपडेट करना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details