भिवानी: भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भिवानी जिला के गांव गिगनाऊ में अर्ध शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि भारत और इजराइल दोनों देशों के लिए एतिहासिक दिन है. यह देश का 30वां बागवानी उत्कृष्टता केंद्र है. तथा यह इंडो-इजराइल तकनीक से बना प्रदेश का 12वां उत्कृष्टता केंद्र है. इससे ना केवल इसी क्षेत्र के बल्कि पूरे हरियाणा के साथ-साथ देशभर के किसानों को फायदा होगा.
उन्होंने कहा कि यह एक तरह से शोध केंद्र के रूप में विकसित होगा. राजदूत गिलोन रविवार को भिवानी जिला के गांव गिगनाऊ में करीब 50 एकड़ भूमि में बने अर्ध शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र भिवानी के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल एवं मध्य प्रदेश के किसान कल्याण व कृषि विकास मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहे.
बता दें कि भिवानी जिला के गांव गिगनाऊ में शनिवार उद्घाटन किया गया. बागवानी के उत्कृष्टता केंद्र पर करीब साढ़े 12 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस केंद्र के माध्यम से अब भारत में उत्पादित इजराइल आधारित कृषि तकनीक जैसे ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, ग्रीन हाऊस आदि का प्रदर्शन किया जाएगा. इंडो-इजराइल तकनीक पर आधारित बागवानी उत्कृष्टता केंद्रों में चार करोड़ से अधिक गुणवत्ता वाली सब्जी की पौध व पांच लाख गुणवत्ता वाले फलों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं.
इन केंद्रों पर हर साल एक लाख 20 हजार से अधिक किसानों को प्रशिक्षण भी मिल रहा है. भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इजराइल ने अपनी तकनीक से रेतीले क्षेत्रों को भी हरा-भरा बनाकर कृषि क्षेत्र में पूरी दूनिया में मिसाल कायम की है. ऐसे केंद्रों की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नए संसाधनों को विकसित करना है जिससे किसान खुशहाल हो.
इस मौके पर हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में बागवानी के बजट को 100 गुना बढ़ाकर 8 करोड़ से 800 करोड़ रुपए कर दिया है. प्रदेश में 500 एफपीओ स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि 2030 तक 17 लाख एकड़ भूमि पर बागवानी का लक्ष्य रखा गया है. गन्नौर में दुनिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी स्थापित की जा रही है.