हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने शुरू की ऑनलाइन पढ़ाई

भिवानी में लॉकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई पर के लिए चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की हुई है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षायें, पाठ्यक्रम और विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध करवा रहे हैं.

CBU Vice Chancellor meeting for online education
CBU Vice Chancellor meeting for online education

By

Published : Apr 23, 2020, 8:04 PM IST

भिवानी: लॉकडाउन का छात्रों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की हुई है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षायें, पाठ्यक्रम और विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध करवा रहा है.

विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. कॉलेजों में डिजिटल पद्धति अपनाकर समय पर पढ़ाई शुरू की जा रही है. विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल ने विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और सीनियर फैकल्टी के साथ ऑनलाइन बैठक कर विचार विमर्श किया.

ये भी जानें-पंचकूला में स्टाफ नर्स कविता ने दी कोरोना को मात

उन्होंने ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस विकट परिस्थितियों में हम सभी ने डिजिटल पद्धति अपनाकर सभी विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद स्थापित करना है. ऑनलाइन कक्षाओं, विस्तृत व्याख्यानों के द्वारा विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम समयावधि में ही पूर्ण करवाना है.

उन्होंने कॉलेज प्राचार्यों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक कांउंसलिंग और परामर्श के लिए विश्वविद्यालय की तर्ज पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी करें. उन्होंनें कॉलेज प्राचार्यों से सुझाव मांगे और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान भी किया. आपको बता दें कि बैठक में विश्वविद्यालय से संबंधित लगभग 55 कॉलेज प्राचार्यों ने ऑनलाइन बैठक में अपनी समस्याएं और सुझाव रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details