हरियाणा

haryana

भिवानी: ऑनलाइन परीक्षा विकल्प की मांग को लेकर CBLU के छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 19, 2021, 5:42 PM IST

भिवानी में ऑनलाइन परीक्षा विकल्प की मांग को लेकर चौ.बंसीलाल विश्वविद्यालय(सीबीएलयू) के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरा नहीं किया गया. तो वे विश्वविद्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ देंगे.

CBLU students protest for online exam option in bhiwani
ऑनलाइन परीक्षा विकल्प की मांग को लेकर CBLU के छात्रों ने किया प्रदर्शन

भिवानी: शुक्रवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने उपकुलपति कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उपकुलपति का घेराव किया. छात्रों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपकुलपति व रजिस्ट्रार को सौंपा.

छात्र नेता मनदीप सुई ने बताया कि आगामी परीक्षाओं में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन विकल्प देने की मांग को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान चयनित परीक्षा पैटर्न को पुन: चुना जाए एवं उसी के अनुसार परीक्षा करवाई जाए.

ऑनलाइन परीक्षा विकल्प की मांग को लेकर CBLU के छात्रों ने किया प्रदर्शन

समाधान नहीं होने पर विश्वविद्यालय के द्वार पर की जाएगी तालाबंदी: छात्र नेता

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए. नहीं तो अगले सप्ताह तक विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की जाएगी. जिसका जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं होगा.

ये भी पढ़ें:सर छोटूराम जयंती पर सिरसा में छात्रों ने निकाली बाइक रैली

'छात्रों की समस्याओं पर समझौता नहीं, समाधान चाहिए'

छात्र नेता मनदीप सुई ने बताया कि अगर छात्रों की इन तमाम समस्याओं का समाधान नहीं होता है. तो वे लंबे संघर्ष के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में ये मुहिम चलाई जाएगी. उन्होंने विश्वविद्यालय से मांग करते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं पर समझौता नहीं, समाधान चाहिए.

ये भी पढ़ें:परीक्षा के दिन ही पॉलिटेक्निक छात्रों ने कॉलेज पर जड़ा ताला, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details