भिवानी: शुक्रवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने उपकुलपति कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उपकुलपति का घेराव किया. छात्रों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपकुलपति व रजिस्ट्रार को सौंपा.
छात्र नेता मनदीप सुई ने बताया कि आगामी परीक्षाओं में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन विकल्प देने की मांग को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान चयनित परीक्षा पैटर्न को पुन: चुना जाए एवं उसी के अनुसार परीक्षा करवाई जाए.
समाधान नहीं होने पर विश्वविद्यालय के द्वार पर की जाएगी तालाबंदी: छात्र नेता
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए. नहीं तो अगले सप्ताह तक विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की जाएगी. जिसका जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं होगा.