हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बंसीलाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने बसों की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन - चौ.बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी

भिवानी में बसों की समस्या को लेकर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हिसार रोड को करीब दो घंटे तक जाम रखा.

CBLU Student bus problems bhiwani
CBLU Student bus problems bhiwani

By

Published : Feb 23, 2021, 4:39 PM IST

भिवानी:चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बसों की समस्या को लेकर सोमवार को सडक़ों पर उतरे और हिसार रोड को करीब दो घंटे तक जाम रखा. जीएम के आश्वासन के बाद जाम तो खोल दिया गया. लेकिन तीन दिन में समाधान ना होने पर फिर रोड जाम की चेतावनी दी है. बता दें कि सीबीएलयू भिवानी बस स्टैंड से करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर हांसी-हिसार रोड पर स्थित है बाहर से या भिवानी शहर से आने वाले छात्र-छात्राओं की माने तो यूनिवर्सिटी जाने के लिए ना तो सरकारी और ना ही प्राईवेट बस वाले उन्हें बैठाते है.

ये भी पढ़ें:चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर वीसी को सौंपा ज्ञापन

यूनिवर्सिटी के छात्राओं का कहना हैं कि बस का पास तक नही बनाया जाता हैं. साथ ही कुछ छात्राओं ने प्राइवेट बस कंडेक्टरो पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. समय पर विश्वविद्यालय ना पहुंच पाने की इसी समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं ने रोष स्वरूप करीब दो घंटे हांसी-हिसार रोड को जाम कर दिया कुछ समय बाद टीएम भरत सिंह परमार मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्र-छात्राएं जीएम को बुलाने पर अडे रहे.

ये भी पढ़ें:भिवानी: ऑनलाइन परीक्षा विकल्प की मांग को लेकर CBLU के छात्रों ने किया प्रदर्शन

टीएम भरत सिंह परमार ने छात्र-छात्राओं को भरोसा दिया कि सरकारी और प्राइवेट बसों में उन्हें बैठाया जाएगा और हर बस विश्वविद्यालय के बाहर रूकेगी. जो बस चालक लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने 3 दिन के अल्टीमेटम देकर जाम खोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details