भिवानी: भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सरदार पटेल प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के 11 अभ्यर्थियों का चयन हरियाणा सिविल सेवा में हुआ है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल तथा कुलसचिव ऋतु सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में स्थापित किए गए सरदार पटेल प्रतियोगी परीक्षा केंद्र से अब तक 2 विद्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में और 11 विद्यार्थी हरियाणा सिविल सर्विस में चयनित हुए हैं. प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के कुछ विद्यार्थी इस साल भी संघ लोक सेवा आयोग में आईएएस के पद के लिए साक्षात्कार दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार हरियाणा सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा के लिए भिवानी विश्वविद्यालय द्वारा एक विशेष बैच चलाया गया था. इस बैच के अंतर्गत कक्षाओं तथा मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था. मुख्य परीक्षा के इस बैच में से लगभग 25 विद्यार्थियों ने हरियाणा सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा पास की है. मुख्य परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का साक्षात्कार हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया गया, जिनमें से 11 अभ्यर्थियों ने चयन सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.