हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड की परीक्षा: दो केंद्रों पर परीक्षा रद्द, केंद्र अधीक्षक व उपकेंद्र अधीक्षक समेत 12 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त - परीक्षा केंद्र पर सामुहिक नकल कराने का मामला

हरियाणा बोर्ड परीक्षा के दौरान उड़न दस्ते ने परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल (case of mass copying caught in Haryana Board Exam) कराने का मामला पकड़ा है. इस पर कार्रवाई करते हुए 2 परीक्षा केंद्रों की साइंस की परीक्षा रद्द कर दी गई.

case of mass copying caught in Haryana Board Exam
बोर्ड परीक्षा में सामुहिक नकल कराते पकड़ा, दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द

By

Published : Mar 21, 2023, 2:07 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल कराने का मामला सामने आया है. इस पर बोर्ड ने परीक्षा केंद्र अधीक्षक, एक उपकेंद्र अधीक्षक को कार्यभार से मुक्त कर दिया. वहीं दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई है. इसके अतिरिक्त लापरवाही बरतने वाले 12 पर्यवेक्षकों को भी कार्य भार मुक्त किया गया है. बोर्ड के उड़न दस्तों ने नकल के कई मामले पकड़े हैं. इस दौरान उड़न दस्तों ने 2 डमी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा है.

इनके खिलाफ केंद्र अधीक्षक को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड की परीक्षाएं प्रदेश के 1 हजार 354 केंद्रों पर हो रही है. बोर्ड के उड़न दस्तों ने सोमवार को 10वीं कक्षा की विज्ञान एवं डीएलएड की परीक्षा में परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़ा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सोमवार को एक केंद्र अधीक्षक, एक उपकेंद्र अधीक्षक व 12 पर्यवेक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया है. दो परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई है.

वहीं प्रतिरूपण के दो केस दर्ज किए गए हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि उनके उडऩदस्ते द्वारा जिला सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई तथा नकल के 2 मामले दर्ज किए गए. निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र रावमावि मण्ड़ोरा-01 (बी-1) पर सामुहिक नकल पाए जाने पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण वहां संचालित हुई सेकेंडरी की साइंस विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

पढ़ें :रोहतक में बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल हुई बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

इस परीक्षा केंद्र पर नियुक्त केंद्र अधीक्षक धनराज, पीजीटी, राजनीतिक शास्त्र, रावमावि खरखौदा, उप केंद्र अधीक्षक कमलेश, पीजीटी, राजनीतिक शास्त्र, राकवमावि खाण्डा व पर्यवेक्षक बिजेन्द्र सिंह, टीजीटी, सामाजिक विज्ञान, राउवि रोहना को कोड वाईज सामुहिक नकल करवाने में संलिप्ता पाए जाने एवं परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में तुरंत प्रभाव से परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया है.

परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किए गए सभी पर्यवेक्षकों के विरुद्ध शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अन्तर्गत आगामी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़न दस्ते द्वारा भिवानी जिले के उप मण्डल सिवानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केंद्र आरोही मॉडल वमावि सिवानी खेड़ा, सिवानी-10 पर नकल के 4 केस पकड़े गए हैं.

शेष परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित करते हुए पाई गई. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़न दस्ते द्वारा सोनीपत एवं पानीपत जिलों के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नकल के 9 केस दर्ज किए गए. परीक्षा केंद्र राकवमावि मुरथल-1 (सोनीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक जितेंद्र, टीजीटी,सामाजिक विज्ञान, रावमावि जुआं व अश्वनी, टीजीटी, साइंस, रामावि गढ़ी मोहाना को ड्यूटी में लापरवाही के चलते परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया है.

इसके अतिरिक्त इसी केंद्र पर राकवमावि मुरथल में कार्यरत साइंस अध्यापिका अनूप कुमारी को परीक्षा केंद्र के समीपस्थ कक्ष से साइंस विषय की अनुचित सामग्री तैयार करके परीक्षार्थियों तक पंहुचाते हुए पकड़ा गया है. जांच के दौरान उनसे बरामद मोबाइल फोन से आज संचालित हुई साइंस विषय के सभी हस्तलिखित प्रश्र पत्र भी बरामद किए गए हैं. कथित अध्यापिका एवं उनके पास जिस नंबर ( हिमांशु व दिलबाग) से हस्तलिखित प्रश्र-पत्र भेजे गए के खिलाफ केंद्र अधीक्षक के मार्फत एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

पढ़ें :पिहोवा में चैत्र चौदस मेले का आज आखिरी दिन, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाये सामान रहे आकर्षण का केंद्र

परीक्षा केंद्र राकवमावि मुरथल-1 (सोनीपत) पर अत्यधिक व बाह्य हस्तक्षेप पाए जाने के कारण आज संचालित हुई साइंस विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता जींद द्वारा परीक्षा केंद्र मिनर्वा वमावि जींद-39 पर 2 नकली परीक्षार्थी असली परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देते पकड़े गए हैं. जिनके विरूद्ध केस दर्ज कर एफआईआर दर्ज करवाने हेतु केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details