भिवानी: आम नागरिकों को धुम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे जागरूक करने और सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान रोकने के लिए धुम्रपान करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने इन दिनों अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत जहां एक तरफ आम नागरिकों को धुम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे जागरूक किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करता पाया है, उसके चालान भी काटे जा रहे हैं. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भिवानी में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करते लोगों के 2300 रूपये के चालान काटे.
भिवानी के सिविल सर्जन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने एंटी टोबैको अभियान के तहत नगर में सुधार मंडल मार्केट, रेडक्रॉस के सामने, पंचायत भवन, बस स्टैंड परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. साथ ही सर्वजनिक स्थान पर धुम्रपान कर रहे करीब आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया. टीम ने धुम्रपान कर रहे लोगों से 2300 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूला. वहीं जहां भी लोग हुक्का पी रहे थे, उन्हें टीम ने चेतावनी देकर छोड़ दिया और हुक्के को जब्त कर लिया.
इस मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश प्रसाद जांगड़ा और नर्सिंग टयूटर आशा महत्ता ने आमजन को धूम्रपान, गुटखा,पान-मसाला के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया. उनको पैसिव स्मोक से होने वाले शरीर को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया. जगदीश प्रसाद ने बताया कि तंबाकू एक ऐसा धीमा जहर है जो कि धीरे-धीेरे शरीर को खोखला कर देता है.