हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी जिले की बंटी पंघाल ने विश्व पुलिस खेलों में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक - Bunty Panghal

मिनी क्यूबा के नाम से प्रसिद्ध भिवानी जिले की बंटी पंघाल ने विश्व पुलिस खेलों में 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया. घर लौटने के बाद उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया.

भिवानी जिले की बंटी पंघाल ने विश्व पुलिस खेलों में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

By

Published : Aug 25, 2019, 10:57 PM IST

भिवानी:जिले के गांव मानहेरू की बेटी बंटी पंघाल ने एक बार फिर से मुक्केबाजी में देश का नाम अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है. बंटी पंघाल ने विश्व पुलिस खेलों में 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है. बंटी पंघाल के घर पहुंचने पर उनके पैतृक गांव मानहेरू के कन्या स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर उनका बड़ी धूमधाम के साथ स्वागत किया गया.

भिवानी जिले की बंटी पंघाल ने विश्व पुलिस खेलों में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

बंटी पंघाल के स्वागत में मानहेरू गांव के आसपास के लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों और खेल प्रेमियों ने गाजे-बाजे के साथ अभिनंदन समारोह आयोजित किया. इस मौके पर भिवानी के उपायुक्त सुजान सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी ने इमरान खान को बताया चपरासी, पीओके को भारत में शामिल करने की कही बात

बंटी पंघाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि इस प्रकार से उनका स्वागत किया जाएगा. बंटी पंघाल के कोच द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेता जगदीश सिंह ने कहा कि आज बेटियां, बेटों से किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं. गौरतलब है कि बंटी पंघाल हरियाणा पुलिस में तैनात है और मुक्केबाजी का अभ्यास लंबे समय से कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details