भिवानी:जिले के गांव मानहेरू की बेटी बंटी पंघाल ने एक बार फिर से मुक्केबाजी में देश का नाम अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है. बंटी पंघाल ने विश्व पुलिस खेलों में 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है. बंटी पंघाल के घर पहुंचने पर उनके पैतृक गांव मानहेरू के कन्या स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर उनका बड़ी धूमधाम के साथ स्वागत किया गया.
बंटी पंघाल के स्वागत में मानहेरू गांव के आसपास के लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों और खेल प्रेमियों ने गाजे-बाजे के साथ अभिनंदन समारोह आयोजित किया. इस मौके पर भिवानी के उपायुक्त सुजान सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.