भिवानी: हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए मिशन बुनियाद की शुरुआत की हुई है. इसके तहत हरियाणा के सभी 22 जिलों के सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी. जैसे नीट, NTSE और KVPY प्रतियोगी परीक्षा. इसी कड़ी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल के 8वीं कक्षा के 22 विद्यार्थियों ने मिशन बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा पास की.
वहीं विद्यालय का मान बढ़ाने का काम भी किया है. चयनित विद्यार्थियों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव, सचिव कृष्ण कुमार और संयुक्त सचिव पवन कुमार एवं विद्यालय प्राचार्य रामसिंह यादव ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की. विद्यालय के प्राचार्य रामसिंह यादव ने बताया कि बीते दिनों मिशन बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था, जिसमें विद्यालय के 22 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है.