भिवानी:मंगलवार को भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के बैनर तले श्रमिकों ने आक्रोश प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आगामी रूपरेखा तैयार की गई. मजदूरों ने सुविधाओं से वंचित श्रमिकों को सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की. ये आक्रोश प्रदर्शन 14 से 24 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:चुनाव में BJP-JJP बंजर भूमि साबित होगा, कांग्रेस की सरकार आते ही बेरोजगारों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता- दीपेंद्र हुड्डा
भिवानी में लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे यूनियन के जिला सचिव सुनील ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में गलत डेटा होने की वजह से उनका पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. जिसकी वजह से 3 लाख भवन निर्माण श्रमिक श्रम कल्याण बोर्ड की सुविधाओं से वंचित हैं. बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड भी कट चुके हैं. क्योंकि पीपीपी में इनकम ज्यादा दिखाई गई है.
श्रमिक संगठन के मुताबिक सहायक कल्याणकारी विभाग की 4 महीने से आईडी बंद होने की वजह से कोई भी काम नहीं हो पा रहे हैं. श्रमिक 2-3 माह से प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए हैं. लेकिन श्रमिकों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे परेशान श्रमिकों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने समस्याओं को निपटाने और श्रमिकों को तमाम सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है. श्रमिकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को जल्दी नहीं माना गया तो आगामी 8 अक्टूबर को करनाल में अलग-अलग यूनियनों को एकत्रित कर रैली का आयोजन करेंगे.
एडिशनल डायरेक्टर का पद भी खाली पड़ा है. पिछले 2-3 महीनों से कोई अधिकारी वहां पर नहीं है. यहां किसी तरह का कोई काम नहीं हो रहा है. बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. निर्माण श्रमिकों को समय पर सुविधाएं दी जाए. हर गांव में नरेगा का काम चालू कराया जाए. मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और लंबा होगा. 8 अक्टूबर को करनाल में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. सुनील, यूनियन के जिला अध्यक्ष
ये भी पढ़ें:Bhiwani News: विकास कार्यों के लिए 88 करोड़ रुपये मंजूर, जल्द शुरू होगा पेयजल व सीवरेज कार्य-जेपी दलाल