हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीएसएनल ने अपने प्लॉनों में किया बदलाव, वार्षिक टैरिफ प्लान की वैधता 74 दिन बढ़ी

बीएसएनएल ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्लानों में कुछ बदलाव किए हैं. बीएसएनएल ने वार्षिक अनलिमिटेड प्लान की वैलिडिटी को 365 दिन से बढ़ाकर 439 दिन कर दिया है.

BSNL increases 74 days in annual tariff plans validity
बीएसएनएल ने वार्षिक टैरिफ प्लान की वैधता 74 दिन बढ़ाई

By

Published : Aug 17, 2020, 4:51 PM IST

भिवानी: कोरोना महामारी के समय निजी कंपनियों के बढ़ते टैरिफ को देखते हुए सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों के हित के लिए मौजूदा प्लान में कुछ सुविधाजनक बदलाव किए हैं.

मामले की जानकारी देते हुए रोहतक व जींद एसएसए के प्रधान महाप्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि इसमें मुख्य तौर पर वार्षिक अनलिमिटेड प्लान एक हजार 999 में 74 दिनों की वृद्धि दी गई है. जिससे प्लान की वैलिडिटी 365 दिन से बढ़कर 439 दिन हो गई है. ग्राहक अब एक हजार 999 प्लान में 439 दिनों तक 3 जीबी रोजाना डाटा व अनलिमिटेड कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं. बीएसएनल का 599 का वर्क फ्रॉम होम प्लान भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. इस प्लान में कंपनी ग्राहक को रोजाना 5 जीबी डाटा उपलब्ध करवा रही है और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है. जिसकी वैधता 90 दिन के लिए हैं.

सुरेश कुमार ने बताया कि 599 वाला प्लान उन विद्यार्थीयों व ग्राहकों के लिए बहुत लाभदायक है. जो ब्रॉडबैंड सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं और घर से ही स्कूल व ऑफिस का काम कर रहे हैं. बीएसएनएल द्वारा रोहतक शहर में ऑप्टिकल फाइबर पर ब्रॉडबैंड (एफटीटीएच) की सुविधा भी शुरू की जा चुकी है. इस सुविधा के अंतर्गत अभी तक जिला में तकरीबन 200 कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इस सुविधा में केवल 525 रुपये मासिक में 25 एमबीपीएस की स्पीड के साथ पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 777 रुपये मासिक में 50 एमबीपीएस व 1277 रुपये मासिक में 100 एमबीपीएस के भी प्लान उपलब्ध हैं. इन प्लान में भी पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ें:SYL मामले पर मंगलवार को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details