भिवानी: दादरी के सीटीएम नरेंद्र मटोरिया दिल्ली की रहने वाली डॉ. सविता के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. शादी के बाद घर जाने से पूर्व नवविवाहित जोड़े ने सेक्टर 13 स्थित कम्युनिटी सेंटर में त्रिवेणी (Bhiwani Community Centre) लगाई. दोनों ने इसे पालने का प्रण भी लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधा रोपण बहुत जरूरी है.
दादरी जिले के रहने वाले सीटीएम नरेंद्र मटोरिया ने अपने नए जीवन की शुरुआत पौधरोपण से की. उन्होंने कहा कि जीवन मे पौधा रोपण बहुत जरूरी है इसलिए उन्होंने पौधे लगाए हैं. इस दौरन उन्होंने शादी में शामिल सभी बरातियों ओर रिश्तेदारों से भी अपील की है कि वे पौधा रोपण जरूर करे ताकि हमारा पर्यावरण सही रहे. सीटीएम नरेंद्र मटोरिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रण लेना चाहिए कि वे किसी भी खास दिन में जरूर पौधा लागये ओर उस पौधे को पाले भी सही.