हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

2025 तक देश में 50 मुक्केबाजी सेंटर बनेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे मुकाबले

मुक्केबाजी में ग्रामीण लोगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोफेशनल बॉक्सिंग इंडिया की ओर से 24 नवंबर से बॉक्सिंग मुकाबलों की शुरुआत इंदौर में होगी.

By

Published : May 19, 2019, 9:28 PM IST

इंदौर में होंगा प्रोफेशनल बॉक्सिंग मुकाबला

भिवानी:मुक्केबाजी में ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से रेंजर प्रोफेशनल बॉक्सिंग इंडिया द्वारा 24 नवंबर से प्रोफेशनल बॉक्सिंग मुकाबलों की शुरुआत आईपीएल की तर्ज पर इंदौर से की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय कोच गुरुबख्श सिंह संधु ने बताया कि नवंबर में होने वाले मुकाबलों के लिए जून महीनों में सिरसा, भिवानी, गोवा व बीकानेर में क्वालीफाई मुकाबले आयोजित करवाए जाएंगे.

गुरुबख्श सिंह संधु , अंतरराष्ट्रीय कोच

उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल बॉक्सिंग को लेकर उनका उद्देश्य 2025 तक देश में 50 मुक्केबाजी सेंटर बनाने का है. जहां से मुक्केबाजी की नई प्रतिभाओं को निकालकर उन्हें प्रशिक्षित कर बॉक्सिंग के लिए तैयार किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल बॉक्सिंग में हर मुक्केबाज को मौका मिलेगा भले ही वह मुक्केबाज जिला या राज्य स्तर तक खेला हो लेकिन उसमें मुक्केबाज चैम्पियन को हराने की क्षमता होनी चाहिए.

उन्होंने बताया कि रेंजर्स ग्रुप ने अब तक 5 अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों को मुकाबलों के लिए साइन किया है और उनका लक्ष्य 30 प्रतिभाशाली मुक्केबाजों की टीम बनाना है. ताकि प्रोफेशनल बॉक्सिंग के माध्यम से न केवल मुक्केबाजी के खेल को बढ़ोत्तरी मिले, बल्कि मुक्केबाज क्रिकेट की तर्ज पर पैसा भी कमाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details