भिवानी:रविवार को बॉक्सर विजेंदर सिंह अपने पैतृक गांव कालुवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार से आज हर वर्ग दुखी है. अगर जनता ने इस बार सरकार को नहीं बदला तो हरियाणा का नाश हो जाएगा.
हरियाणा सरकार से हर वर्ग दुखी:उन्होंने कहा कि जहां से हरियाणा की जनता चाहेगी वहां से ही वह चुनाव लड़ेंगे. बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बताया कि आज हरियाणा की गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी हो गया है. सरपंच ई टेंडरिंग से दुखी है तो वहीं, कर्मचारी ओपीएस लागू करवाने के लिए लाठी खा रहे हैं. साथ ही प्रदेश का युवा अग्निवीर के झूनझने से परेशान हो गया है. आमजन फैमिली आईडी से दुखी है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा कि इस सरकार ने कितने काम किए हैं.
सरकार नहीं बदली तो हरियाणा का होगा नाश:विजेंदर सिंह ने खेल कोटा घटाने पर हरियाणा सरकार बदलने की बात कही. वहीं, बढ़ते नशे को लेकर कहा कि ये सरकार हर मुद्दे की बात पर हिंदू-मुस्लिम, जाट-नॉनजाट व मंदिर-मस्जिद की बात करती है. उन्होंने कहा कि अब टाइम आ गया है कि इस सरकार को बदला जाए, वरना हरियाणा का नाश हो जाएगा.