भिवानीःमिनी क्यूबा के नाम से विश्व में प्रसिद्ध खेल नगरी भिवानी के इतिहास में अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वालों की लिस्ट में एक और नाम मनीष कौशिक बॉक्सर के रूप में जुड़ने जा रहा है. खेल मंत्रालय द्वारा गत दिवस अुर्जन अवार्ड के नामों की जैसे ही घोषणा हुई तो भिवानी जिले में खुशी की लहर दौड़ गई. मुक्केबाज मनीष कौशिक को अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. अपने चयन पर मनीष कौशिक ने खुशी जताई. वहीं खेल प्रेमियों ने मनीष कौशिक को बधाई दी है.
मनीष ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच मनजीत सिंह और मेडलिस्ट प्रवीण कौशिक को दिया है. मनीष कौशिक ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ-साथ आर्मी स्पोटर्स इंस्टीटयूट पुणे का भी आभार जताया है. मुक्केबाज मनीष कौशिक के कोच मनजीत सिंह ने बताया कि ये उनका सपना था कि मनीष कौशिक अर्जुन अवार्ड प्राप्त करे, आज ये सपना सच साबित हो गया है.
2021 में गोल्ड की उम्मीद- कोच
कोच का कहना है कि उन्हें मनीष पर पक्का भरोसा है कि 2021 ओलंपिक गेम्स में वो मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक लाकर देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने बताया कि 2021 ओलंपिक गेम्स के लिए मनीष कौशिक इस समय आर्मी स्पोटर्स इंस्टीटयूट पुणे में ओलंपिक खेल की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःपहलवान विनेश फोगाट राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित, पूरे परिवार में खुशी