हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के मुक्केबाज मनीष कौशिक अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुए चयनित - बॉक्सर मनीष कौशिक अर्जुन अवॉर्ड

भिवानी के रहने वाले मुक्केबाज मनीष कौशिक को अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. अपने चयन पर मनीष कौशिक ने खुशी जताई. वहीं खेल प्रेमियों ने मनीष को बधाई दी है.

Boxer Manish Kaushik selected for Arjuna Award
भिवानी के मुक्केबाज मनीष कौशिक अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुए चयनित

By

Published : Aug 19, 2020, 1:41 PM IST

भिवानीःमिनी क्यूबा के नाम से विश्व में प्रसिद्ध खेल नगरी भिवानी के इतिहास में अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वालों की लिस्ट में एक और नाम मनीष कौशिक बॉक्सर के रूप में जुड़ने जा रहा है. खेल मंत्रालय द्वारा गत दिवस अुर्जन अवार्ड के नामों की जैसे ही घोषणा हुई तो भिवानी जिले में खुशी की लहर दौड़ गई. मुक्केबाज मनीष कौशिक को अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. अपने चयन पर मनीष कौशिक ने खुशी जताई. वहीं खेल प्रेमियों ने मनीष कौशिक को बधाई दी है.

मनीष ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच मनजीत सिंह और मेडलिस्ट प्रवीण कौशिक को दिया है. मनीष कौशिक ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ-साथ आर्मी स्पोटर्स इंस्टीटयूट पुणे का भी आभार जताया है. मुक्केबाज मनीष कौशिक के कोच मनजीत सिंह ने बताया कि ये उनका सपना था कि मनीष कौशिक अर्जुन अवार्ड प्राप्त करे, आज ये सपना सच साबित हो गया है.

भिवानी के मुक्केबाज मनीष कौशिक अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुए चयनित

2021 में गोल्ड की उम्मीद- कोच

कोच का कहना है कि उन्हें मनीष पर पक्का भरोसा है कि 2021 ओलंपिक गेम्स में वो मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक लाकर देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने बताया कि 2021 ओलंपिक गेम्स के लिए मनीष कौशिक इस समय आर्मी स्पोटर्स इंस्टीटयूट पुणे में ओलंपिक खेल की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःपहलवान विनेश फोगाट राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित, पूरे परिवार में खुशी

पढ़ाई के दौरान बने सूबेदार

ओलंपिक में क्वालीफाइंग करने वाले मनीष कौशिक मूल रूप से भिवानी के देवसर गांव के रहने वाले है. मनीष ने साल 2015-2016 में चंडीगढ़ स्थित एसडी कॉलेज- 32 में बीए में एडमिशन लिया.

इसके बाद बीए सेंकेड में पढ़ाई करते हुए उन्हें सूबेदार की नौकरी मिली गई थी और वो फौज मे चले गए थे. कॉलेज में पढ़ाई करते हुए मनीष ने पहले इंटर कॉलेज में गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद इंटर कॉलेज में पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया.

इंटरनेशनल मुक्केबाज विजेंद्र कुमार हैं प्रेरणा

मनीष कौशिक इंटरनेशनल मुक्केबाज विजेंद कुमार से प्रेरित होकर मुक्केबाजी में आए. विजेंद्र की तरह मुक्केबाज बनने के लिए मनीष ने शुरुआती दिनों से कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details