भिवानी: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मिनी क्यूबा भिवानी के मुक्केबाज मनीष कौशिक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उनकी ये उपलब्धि ना देश बल्कि हरियाणा में भिवानी वासियों के लिए विशेष मायने रखती है.
2018 के कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट और 2019 के सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेडलिस्ट मनीष कौशिक ने अपनी उपलब्धि पर कहा कि खेल के क्षेत्र में उन्हें मिले इस पुरस्कार के पीछे उनकी 12 वर्षों की मेहनत है. बता दें कि अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित मनीष कौशिक भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर पुणे में तैनात हैं.
मुक्केबाज मनीष कौशिक को मिला अर्जुन अवॉर्ड, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-फुटबॉलर संदेश झिंगन को मिला अर्जुन अवॉर्ड, कबड्डी कोच कृष्ण हुड्डा द्रोणाचार्य से सम्मानित
अपनी सफलता पर उन्होंने खेल मंत्रालय, भारतीय सेना, बॉक्सिंग फेडरेशन सहित अपने कोच मनजीत सिंह और परिजनों का आभार जताया है. बता दें कि मनीष कौशिक ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है वो अगले वर्ष होने वाले ओलंपिक खेलों में 63 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
मनीष कौशिक बीते वर्ष 2018 के कॉमनवेल्थ खेलों में सिल्वर मेडल वर्ष 2019 में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त कर चुके हैं. उनकी इन्हीं उपलब्धियों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.