भिवानी:गांव बामला के बॉक्सर धर्मेंद्र ग्रेवाल ने आईओएस प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डब्ल्यूबीए एशियन टाईटल के लिए क्वालीफाई किया है. धर्मेंद्र ग्रेवाल लगातार सात फाइट जीतकर देश में नंबर वन पर रहे.
बता दें कि, गोवा में संपन्न हुई बैटल ऑफ शिप प्रोफेशनल बॉक्सिंग में गांव बामला के लाल धर्मेंद्र ग्रेवाल ने आशीष अहलावत को हराकर एशियन टाइटल के लिए क्वालीफाई किया है.
ये भी पढ़ें-टीम इंडिया की इंग्लैंड पर शानदार जीत, 36 रन से हराकर 3-2 से सीरीज पर कब्जा