हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बॉक्सर धर्मेंद्र ग्रेवाल ने एशियन टाइटल के लिए किया क्वालीफाई - बॉक्सर धर्मेंद्र ग्रेवाल एशियन टाइटल क्वालीफाई

भिवानी के गांव बामला के बॉक्सर धर्मेंद्र ग्रेवाल ने बैटल ऑफ शिप प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आशीष अहलावत को हराकर एशियन टाइटल के लिए क्वालीफाई किया है.

bhiwani boxer Dharmendra
bhiwani boxer Dharmendra

By

Published : Mar 21, 2021, 4:16 PM IST

भिवानी:गांव बामला के बॉक्सर धर्मेंद्र ग्रेवाल ने आईओएस प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डब्ल्यूबीए एशियन टाईटल के लिए क्वालीफाई किया है. धर्मेंद्र ग्रेवाल लगातार सात फाइट जीतकर देश में नंबर वन पर रहे.

बता दें कि, गोवा में संपन्न हुई बैटल ऑफ शिप प्रोफेशनल बॉक्सिंग में गांव बामला के लाल धर्मेंद्र ग्रेवाल ने आशीष अहलावत को हराकर एशियन टाइटल के लिए क्वालीफाई किया है.

ये भी पढ़ें-टीम इंडिया की इंग्लैंड पर शानदार जीत, 36 रन से हराकर 3-2 से सीरीज पर कब्जा

धर्मेंद्र लगातार सात फाइट जीतकर देश में नंबर वन बॉक्सर बन गए हैं. मुक्केबाज धर्मेंद्र ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता राजेंद्र सिंह व कोच रोशन नठियाल को दिया.

धर्मेंद्र ने इससे पहले भी कई प्रतियोगिताएं जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. बॉक्सर धर्मेंद्र ग्रेवाल की जीत पर गांव में जश्र का माहौल है.

ये भी पढ़ें-भिवानी: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी मोनू बने खेल विभाग में उपनिदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details