हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अक्षय का अब गोल्ड पर निशाना - रूस

रूस के अनापा में 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाले निकोलय पावलयूकोव मैमोरियल यूथ इंट्रनेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

अक्षय सिवाच, मुक्केबाज

By

Published : Apr 1, 2019, 10:46 AM IST

भिवानी: रूस के अनापा में 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाले निकोलय पावलयूकोव मैमोरियल यूथ इंट्रनेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में जिले को मिनी क्यूबा के नाम से विश्व में अलग पहचान देने वाली कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी मुक्केबाज अक्षय सिवाच भाग लेंगे.

कोच संजय श्योराण ने बताया कि अक्षय सिवाच ने पहले यूथ ऐशियन चैम्पियनशिप में ब्राऊंज मैडल प्राप्त किया है.
खिलाड़ी अक्षय सिवाच को अपना आशीर्वाद देते हुए अकादमी अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि अकादमी ने अभी तक प्रदेश और देश के अनेक मुक्केबाज दिए हैं जिनकी बदौलत से आज भारत देश को खेल जगत में विशेष रूप से जाना जाता है. हमें पूर्ण विश्वास है कि खिलाड़ी अक्षय कुमार रूस में अपने मुक्के का बेहतरीन प्रदर्शन करके देश को स्वर्ण पदक दिलाने का काम करेंगे.

खिलाड़ी अक्षय कुमार को बॉक्सिंग जिला अध्यक्ष डा. एलबी गुप्ता, बॉक्सिंग जिला सचिव अशोक डागा, अकादमी महासचिव प्रीतम दलाल ने भी खिलाड़ी को विजय होने का आशीर्वाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details