हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बोलेरो कांड: वारदात को लेकर हरियाणा पुलिस का बयान आया सामने, अब आगे होगी यह कार्रवाई - बोलेरो गाड़ी में मिले दो कंकालों की पहचान

हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में दो युवको को जिंदा जलाने (2 youths burnt alive in haryana) के मामले में मृतकों की पहचान हो गई है. पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए केस की जांच में जुटी है. इस मामले को लेकर हरियाणा पुलिस का बयान भी सामने आया है.

two people burnt in Bolero incident in Bhiwani
भिवानी में बोलेरो कांड में हरियाणा पुलिस का बयान आया सामने

By

Published : Feb 17, 2023, 2:21 PM IST

अब राजस्थान पुलिस करेगी भिवानी में बोलेरो कांड मामले की जांच.

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के बारवास गांव की बणी (जंगली क्षेत्र) में जली हुई बोलेरो गाड़ी में मिले दो कंकालों की पहचान हो गई है. दोनों मृतक राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव घाटमिका के निवासी थे. इस मामले में हरियाणा पुलिस का बयान भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि राजस्थान पुलिस इस मामले की जांच करेगी. इस संबंध में राजस्थान के भरतपुर जिले में अपहरण का केस दर्ज है. हरियाणा पुलिस ने जली हुई बोलेरो गाड़ी और अन्य तथ्य राजस्थान पुलिस को दे दिए हैं.

जिले के बारवास गांव में जली हुई मिली बोलेरो गाड़ी में मिले शव जुनैद व नासिर के हैं. यह दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव घाटमिका के निवासी थे. दोनों पेशे से ड्राईवर थे. इनके परिजनों ने इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बुधवार को स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी. इसी के आधार पर इनकी पहचान हो पाई है. गुमशुदगी के 24 घंटे बाद लगभग 200 किलोमीटर दूर भिवानी जिले के गांव बारवास की बणी में इन दोनों व्यक्तियों के मिले थे.

पढ़ें:दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने का मामला: बजरंग दल ने कहा- हमारा हाथ नहीं, मंत्री जाहिदा खान के हस्तक्षेप से दर्ज हुआ केस

राजस्थान के भरतपुर जिले की पुलिस को भिवानी बुलाया गया. जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने जले हुए शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें पॉलिथीन में लपेटकर परिजनों को सौंप दिया. दोनों युवकों को आज इनके गांव में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. हरियाणा पुलिस ने जली हुई बोलेरो गाड़ी भी जांच के लिए राजस्थान पुलिस को सौंप दी. इसे क्रेन के माध्यम से उठाकर ले जाया गया.

राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाने में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. अब गोपालगढ़ पुलिस ही इस पूरे मामले की जांच करेगी. इसकी जानकारी देते हुए भिवानी जिले के कस्बा लोहारू के डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि जली हुई बोलेरो गाड़ी को राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिया है. गाड़ी के चैसिस नंबर के आधार पर जांच की गई तो इस गाड़ी के मालिक के बारे में पता चला था.

पढ़ें:हरियाणा में जिंदा जले दो शख्स, जली हुई कार में मिले कंकाल, घटना के तार राजस्थान से जुड़े होने की आशंका

इस संबंध में गोपालगढ़ थाने में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज पाई गई. इस पर हरियाणा पुलिस ने सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं. भिवानी में बोलेरो कांड के इस पूरे मामले की जांच राजस्थान पुलिस करेगी. डीएसपी जगत सिंह मोर ने कहा कि लोहारू क्षेत्र के लोग शांतिप्रिय हैं तथा कृषि कार्य करते हैं. इस घटना में स्थानीय लोगों की संलिप्ता प्राथमिक दृष्टि में नहीं पाई गई है. संभवतया: राजस्थान से ही कोई व्यक्ति इनका पीछा कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details