हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर, कई लोग घायल, तीन की हालत गंभीर - बोलेरो कार बस टक्कर भिवानी

भिवानी में ट्रक और बोलेरो गाड़ी के बीच टक्कर हो गई. जिसमें 12 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से तीन लोग गंभईर रुप से घायल हैं

road accident bhiwani
road accident bhiwani

By

Published : Feb 11, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 5:16 PM IST

भिवानी:वीरवार सुबह धुंध के चलते ट्रक और बोलेरो गाड़ी की टक्कर होने से बडा सडक़ हादसा हो गया. हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. बोलेरो गाड़ी चालक घायल सोनू ने बताया कि वीरवार को वो हिसार के आदमपुर क्षेत्र के मोहबतपुर गांव से भिवानी के कैरू एक मौत को चलते शोक प्रकट करने आ रहे थे.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत

उन्होंने बताया कि कैरू के पास पहुंचने से पहले धुंध के चलते एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी, टक्कर लगने से ट्रक पलट गया और बोलेरो सवार सभी 12 लोग घायल हो गए. वहीं सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि कैरू रोड़ पर सडक़ हादसे में घायल 12 लोग नागरिक अस्पताल आए हैं, जिनमें से गंभीर हालत के चलते तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:भिवानी में सड़क हादसे में युवक की मौत

आपको बता दें कि वीरवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई सडक़ दुर्घटनाएं हुई, जिनमें कई लोगों की मौत से कई घरों के चिराग बुझ गए और दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हैं, जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि हालात कोई हो, संभल कर चलें, क्योंकि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, हादसे में इंजीनियर की मौत

Last Updated : Feb 11, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details