भिवानी: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हुनामल प्याऊ क्षेत्र में एक महिला का शव पेड़ पर चुन्नी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लेकर आई.
बता दें कि महिला की पहचान 35 वर्षीय सुनीता के रूप में हुई है. औद्योगिक थाने के एसएचओ पवन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला ने नीम के पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली है.