हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब फेल स्टूडेंट्स को मिलेगा दोबारा एग्जाम देने का मौका - haryana latest news

हरियाणा में अब 5वीं और 8वीं कक्षा में फेल होने वाले बच्चों को पास होने का दोबारा मौका दिया जाएगा. इस बात की जानकारी हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से दी गई (Board of School Education Haryana) है.

Board of School Education Haryana
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा

By

Published : Jan 20, 2022, 12:16 PM IST

भिवानी: प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हरियाणा सरकार ने खुशखबरी दी है. सरकार ने कहा है कि अब 5वीं व 8वीं कक्षा में फेल होने पर बच्चों को पास होने के लिए दोबारा मौका दिया जाएगा. इसके लिए, उन्हें दो महीने एक्स्ट्रा क्लास में पढ़कर दोबारा परीक्षा देनी होगी. इस बात की जानकारी हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Board of School Education Haryana) की ओर से दी गई है.

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि हरियाणा में अब पहले की तरह 5वीं और 8वीं कक्षा की सालाना परीक्षा होगी. इसमें न्यूनतम मार्क्स नहीं लेने वाले बच्चों को फेल भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा फेल हुआ तो उसे दो माह बाद फिर परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा. इस तरह प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधरेगा.

अधिकारियों ने कहा कि अब सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रत्येक एकेडमिक ईयर की समाप्ति पर कक्षा 5वीं और 8वीं की एनुअल एग्जाम में यदि कोई बच्चा पास न हो पाए तो उसे परीक्षा पास कराने के लिए एक्स्ट्रा क्लास दिलाई जाएगी. रिजल्ट के 2 महीने के अंदर फेल हुए बच्चों की फिर से परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें-HSEB ने मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2022 के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाई


नए नियमों के मुताबिक, अगर बच्चा एक्स्ट्रा क्लास लेने के बावजूद भी पास न हो पाए तो उसे उसी क्लास में रखा जाएगा. इस नियम से होगा यह कि बच्चों का साल खराब होने से बच जाएगा और वह फेल नहीं होगा. पढ़ाई करेगा. बता दें कि हरियाणा में 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल 2010 से बंद हैं. 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पहले जिला स्तर पर कराई जाती थीं अब शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा है कि 5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा होगी. इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह ने अधिसूचना जारी की है.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details