भिवानीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में बोर्ड के लाख दावों के बाद भी नकल रुकने का नाम नहीं ले रही. आलम ये है कि अब खुद बोर्ड चेयरमैन हर रोज अपने निरीक्षण के दौरान एक या दो केन्द्रों पर परीक्षाएं रद्द कर स्टाफ को रिलिव कर रहे हैं.
बता दें चेकिंग के दौरान छात्रों से सैंकड़ों की संख्या में फटे पुराने कागज पर वो नकल है जो बोर्ड परीक्षाओं में आए सवालों का उत्तर हैं. बुधवार को सोनिपत जिले के कई परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण करते समय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के सामने ये नजारा आया है. निरिक्षण के दौरान हर जगह चेयरमैन को अनेक खामी व अनियमितताएं मिली.