हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: एक और दो सितम्बर को वितरित किए जायेंगे प्रमाण पत्र - भिवानी न्यूज

हरियाणा बोर्ड द्वारा मार्च में आयोजित की गई सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र, माईग्रेशन और अन्य कागजात एक सितंबर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मिलेंगे.

board certificate will be distributed on 1 and 2 September in bhiwani
एक व दो सितम्बर को वितरित किए जायेंगे प्रमाण-पत्र

By

Published : Aug 27, 2020, 7:41 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च-2020 में आयोजित की गई सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के परीक्षार्थियों के प्रमाणपत्र, अनुत्तीर्ण कार्ड और माईग्रेशन प्रमाण पत्र प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर एक सितंबर को भेजे जाएंगे. ये जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने दी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों के मुखियाओं को इस बारे में सूचित किया जाता है कि वे उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों के पास प्रमाण पत्र, कंपार्टमेंट, अनुत्तीर्ण कार्ड और माईग्रेशन प्रमाण पत्र एक सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक और दो सितंबर को प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय या निर्धारित अन्य स्थान से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा नियुक्त कर्मचारी से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:भिवानी: धर्म सेना ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, फाइनल ईयर के एग्जाम रद्द करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details