भिवानी: जिले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को खंड स्तीरय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार ये कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कराया गया है.
बच्चों तक पहुंचाया जाए गीता का ज्ञान
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम गीता जयंती महोत्सव से आधारित है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि गीता में दिए गए उपदेशों को बच्चों तक पहुंचाया जाए.
पांच प्रतियोगिता का आयोजन
अधिकारी के अनुसार सरकार के द्वारा कुछ प्रतियोगिताए निर्धारित की गई है. जिन्हें मंगलवार को खंड स्तरीय कार्यक्रम स्कूल में रखा गया है. इसमें निबंध, प्रश्नोत्तर, चित्रकला व अन्य प्रकार की प्रतियोगिता रखी गई है.