भिवानी:अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 को लेकर धूम मची हुई है. शुक्रवार को भिवानी में जनसेवा विद्या विहार हाई स्कूल में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना की भव्य प्रस्तुति से की गई.
भिवानी में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम में बच्चों ने निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, गीता श्लोक उच्चारण, संवाद, प्रश्नोत्तरी और चित्रकारी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 6ठी कक्षा से 8वीं कक्षा और नवमी से 12वीं कक्षा के सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 400 विद्यार्थी शामिल हुए.
'जीवन का आधार है गीता': इस मौके पर भिवानी खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अनिल गौड और डॉ. मुरलीधर शास्त्री ने कहा कि हमारे समस्त जीवन का आधार ही गीता है. गीता से पूरे जीवन को जीने की राह मिलती है. विश्व भर की समस्याओं का निदान गीता में किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को भी सीख मिलती है और अपने जीवन को जीने की सही राह मिलती है. गीता से बहुत कुछ सीखा जा सकता है जो हमारे जीवन को सरल बनाता है. गीता का उपदेश न केवल भारतवासियों बल्कि विदेशियों के लिए भी बहुत उपयोगी है. गीता का उपदेश विदेशों में भी फॉलो किया जा रहा है.