हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौटाला की टिप्पणी से आक्रामक हुई बीजेपी, माफी मांगने की मांग - op choutala

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार को भिवानी जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.

ओपी चौटाला के खिलाफ नारेबाजी करते बीजेपी कार्यकर्ता.

By

Published : Jun 3, 2019, 3:38 AM IST

भिवानी: नेहरू पार्क में जिले भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पक्ष में नारेबाजी की और भारत माता की जय के नारों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की निंदा की.
इस मौके पर भाजपा के जिला प्रधान नंदराम धानिया, भाजपा नेता जवाहर सिंह आदि ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बारे में जो अभद्र टिप्पणी की गई है, उससे वे आहत हैं. इसीलिए वे मांग करते है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला अपने बयान को लेकर भाजपा और मुख्यमंत्री से माफी मांगें.

क्लिक कर देखें वीडियो.


भाजपा कार्यकर्ताओं कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को ये शोभा नहीं देता कि वो जनता द्वारा चुने गए वर्तमान मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला को अपने शब्द वापस लेने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details