भिवानी: भिवानी में दो दिवसीय हरियाणा बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार और शनिवार को हुई. बैठक में 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति साफ झलकती नजर आ रही है. बीजेपी की दूसरे दिन की दो सत्र की बैठक के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा, कि उनकी पार्टी ने 2024 के चुनाव को लेकर इस राज्य कार्यकारिणी की बैठक में विशेष रणनीति बनाई है. इसके तहत आगामी 6 अप्रैल को बीजेपी स्थापना दिवस पर पांच लाख पार्टी के ध्वज भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर एक दिन-एक समय कार्यक्रम के तहत फहराएंगे. इस कार्य को प्रदेश के चार लाख पन्ना प्रमुख तथा एक लाख कार्यकर्ता संपन्न करेंगे.
फरवरी में होगा बीजेपी मेंमबरशिप अभियान: उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को देखते हुए 15 मार्च से 22 मार्च तक नए बने हर युवा मतदाताओं तक संपर्क साधेंगे और 23 मार्च को शहीद भगत सिंह बलिदान दिवस पर भाजपा का युवा मोर्चा प्रदेश के नव मतदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किया जाएगा. ताकि नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ा जा सकें. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का फरवरी माह में नया मैंबरशिप अभियान शुरू किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा.
योजनाओं की की जाएगी समीक्षा: प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज की बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है, कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भाजपा कार्यकर्ता संपर्क कर कल्याणकारी योजनाओं की सफलता व योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी लाभार्थियों से लेंगे. यह कार्य भाजपा के मंडल पालकों को दिया गया है. भाजपा के मंडल पालक हर माह प्रदेश के दो लाख लाभार्थियों से संपर्क कर उनसे सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर उनका आंकड़ा एकत्रित करेंगी. एक फॉर्म के माध्यम से प्रतिदिन 10 लोगों की फीडबैक मंडल पालकों को लेनी होगी.