भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को भिवानी में शुरू हुई. दो दिनों तक चलने वाली बैठक के पहले दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने संबोधित किया. भिवानी में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक की प्रथम सत्र की मंथन बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर, संसदीय बोर्ड बोर्ड की सदस्य सुधा यादव सहित सांसद, विधायक, वर्ष वर्ष 2019 में चुनाव लड़े सभी भाजपा प्रत्याशी भाग लेंगे.
आज के प्रथम सत्र में 39 डेलीगेट से बैठक कर शनिवार की बैठक के लिए एजेंडा तय करने सहित प्रदेश की कल्याणकारी नीतियों और वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर भावी रणनीति को लेकर चर्चा की गई है. आज की बैठक में गुरुग्राम, मानेसर व फरीदाबाद के नगर निगम चुनाव व सिरसा के नगर परिषद चुनाव को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा की गई.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि शनिवार को होने वाली बैठक में 353 डेलीगेट के साथ 2024 के चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा, जिसमें पार्टी के सभी डेलीगेट अपनी राय देंगे. इसके आधार पर आगामी रणनीति तय की जाएगी. इसके अलावा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर भी चर्चा होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी कि परिवार पहचान पत्र सहित अन्य मुद्दों को कैसे निपटाएं. वहीं, उन्होंने सरपंचों के विरोध को लेकर कहा कि सरपंचों की सीमा घटाई नहीं गई है बल्कि 25 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को करवाने के तरीके को जरूर बदला गया है. आने वाले दिनों में यह भ्रांति जरूर दूर हो जाएगी.
बीजेपी का मिशन 2024: बता दें कि अगले साल जहां पहले लोकसभा चुनाव होने हैं. वहीं, साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होंगे. ऐसे में प्रदेश की सत्ता पर पिछले 8 से ज्यादा सालों से काबिज बीजेपी के लिए फिर से सत्ता में वापसी करने की सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. 90 विधानसभा सीट वाले हरियाणा में पहली बार बीजेपी 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब रही थी. लेकिन, 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में आने के जरूरी आंकड़े से कुछ कदम दूर रह गई. हालांकि जेजेपी के साथ से बीजेपी फिर से सरकार बनाने में कामयाब हो गई, लेकिन साल 2024 की चुनौती बीजेपी के सामने है और इस लक्ष्य को पाने के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी को लेकर भिवानी में पार्टी के सभी दिग्गज 2024 के लक्ष्य को पाने के लिए मंत्र कर रहे हैं.
सरकार की योजनाओं के जरिए 2024 साधने की होगी कोशिश: भिवानी में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी सरकार की योजनाओं पर तो चर्चा करेगी ही, साथ ही पार्टी के संगठन का प्रयास होगा कि इन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों तक पहुंचे. जिससे पार्टी के 2024 के लक्ष्य को पूरा करने में उनका भी सहयोग मिल पाए. हरियाणा सरकार अंत्योदय के उत्थान की बात करती है और उनके जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए योजनाओं पर भी लगातार काम कर रही है. सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा और गरीब कल्याण के लिए बनाई गई योजनाएं, चिरायु कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं को लेकर लाभार्थी संपर्क का कार्यक्रम बैठक में तय किया जाएगा. यानी सरकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर पहुंची उसके लिए पार्टी प्रयास करेगी.