हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बीजेपी खेल प्रकोष्ठ ने दिया सांकेतिक धरना, साई हॉस्टल की सीटें कम करने पर जताया रोष

भिवानी के साई प्रशिक्षण केंद्र में 100 सीटों को 50 किये जाने पर खासा रोष देखने (player protest in Bhiwani) को मिल रहा है. जिसके चलते मंगलवार को खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नाम मांग पत्र सौंपा है.

JP sports cell protest in bhiwani
JP sports cell protest in bhiwani

By

Published : Jan 18, 2022, 8:15 PM IST

भिवानी: क्यूबा आज विश्व में मुक्केबाजी का गढ़ कहा जाता है. क्यूबा के बाद विश्व में दूसरा ऐसा शहर भिवानी हैं, जिसे बॉक्सिंग का गढ़ माना जाता हैं. भिवानी ने विजेंद्र सिंह, अखिल कुमार, विकास कृष्ण यादव, जितेंद्र कुमार आदि जैसे ओलिंपियन स्टार दिए हैं. वहीं मिनी क्यूबा का नाम दिलाने वाला साई सेंटर अब सिमटने लगा है. भारतीय खेल प्राधिकरण ने 110 खिलाड़ियों की सीट को घटाकर 50 कर दिया है. जिसको लेकर मंगलवार को खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने साई हॉस्टल (Player Protest in bhiwani) के सामने सांकेतिक धरना दिया.

बता दें कि साई केंद्र भिवानी (SAI Training centre in Bhawani) ने देश को कई ओलंपियन दिए हैं. यहां कई खेलों के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भिवानी व देश का नाम रोशन किया. सरकारी खर्चे को देखते हुए सरकार ने 100 सीटों को घटाकर 80 और अब 50 कर दिया हैं. पहले यहां 100 खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने व खेलने की व्यवस्था थी. जिसके बाद नए फैसले से खिलाड़ी व खेल प्रेमी खासे निराश हैं. इसी को लेकर मंगलवार को बीजेपी खेल प्रकोष्ठ ने सांकेतिक धरना भी दिया.

ये भी पढ़ें- Covid Effect: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 67 ट्रेनिंग सेंटर बंद करेगा SAI

खिलाड़ियों व कोच ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए इस कैंपस में 100 सीट व्यवस्था थी. जिसको घटाकर अब 50 सीट कर दिया गया है. वहीं इस मामले को लेकर जन प्रतिनिधियों व भिवानी बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि साई छात्रावास में सीटों को कम करने के बजाय सीटों की संख्या को बढ़ाना चाहिए. जिसको चलते आज बीजेपी खेल प्रकोष्ठ ने साई होस्टल के प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. इस मांग को लेकर वे बीजेपी सांसद धर्मवीर सिंह, खेल मंत्री, व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ आदि को ज्ञापन देंगे और साई हॉस्टल में सीट की संख्या घटाने की बजाय बढ़ाने की मांग करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details