भिवानी: क्यूबा आज विश्व में मुक्केबाजी का गढ़ कहा जाता है. क्यूबा के बाद विश्व में दूसरा ऐसा शहर भिवानी हैं, जिसे बॉक्सिंग का गढ़ माना जाता हैं. भिवानी ने विजेंद्र सिंह, अखिल कुमार, विकास कृष्ण यादव, जितेंद्र कुमार आदि जैसे ओलिंपियन स्टार दिए हैं. वहीं मिनी क्यूबा का नाम दिलाने वाला साई सेंटर अब सिमटने लगा है. भारतीय खेल प्राधिकरण ने 110 खिलाड़ियों की सीट को घटाकर 50 कर दिया है. जिसको लेकर मंगलवार को खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने साई हॉस्टल (Player Protest in bhiwani) के सामने सांकेतिक धरना दिया.
बता दें कि साई केंद्र भिवानी (SAI Training centre in Bhawani) ने देश को कई ओलंपियन दिए हैं. यहां कई खेलों के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भिवानी व देश का नाम रोशन किया. सरकारी खर्चे को देखते हुए सरकार ने 100 सीटों को घटाकर 80 और अब 50 कर दिया हैं. पहले यहां 100 खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने व खेलने की व्यवस्था थी. जिसके बाद नए फैसले से खिलाड़ी व खेल प्रेमी खासे निराश हैं. इसी को लेकर मंगलवार को बीजेपी खेल प्रकोष्ठ ने सांकेतिक धरना भी दिया.