हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मिशन 2019' में जुटी BJP, 25 फरवरी को हिसार आएंगे अमित शाह

बीजेपी नेता वीर कुमार यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 25 फरवरी को हिसार आएंगे.

image

By

Published : Feb 4, 2019, 12:04 AM IST

भिवानी: उपचुनाव में जीत के बाद से बीजेपी का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. इस वक्त पार्टी की नजर लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर है. हाई कमान की नजर भी प्रेदश के नेतृत्व पर लगातार बनी हुई है.

मिशन 2019 में जुटी बीजेपी
बीजेपी नेता वीर कुमार यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 25 फरवरी को हिसार आएंगे. इस दौरान अमित शाह 3 लोकसभा सीटों सिरसा, हिसार और रोहतक के शक्ति केंद्रों के प्रमुखों और हिसार लोकसभा के सभी बूथ अध्यक्षों की बैठक लेंगे.

वहीं उन्होंने बताया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सीटों पर बैठकें शुरु की हैं.उन्होंने कहा कि बूथ मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में संगठन के बल पर बीजेपी चुनाव जीतेगी.

गौरतलब है कि हरियाणा में लोकसभा की दस सीटें हैं. दस लोकसभा सीटों में से सात पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं रोहतक में कांग्रेस, हिसार और सिरसा इनेलो के खाते में गई थी.
बता दें कि जींद उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी की निगाह राज्य की सभी दस सीटें जीतने पर टिकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details