हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बीजेपी ने किया अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन, कई नेता हुए शामिल - कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के मौके पर बुधवार को भिवानी में बीजेपी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए.

Ambedkar Jayanti program bhiwani
Ambedkar Jayanti program bhiwani

By

Published : Apr 14, 2021, 7:15 PM IST

भिवानी: भाजपा द्वारा आज पंचायत भवन में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए. कार्यक्रम में कृषि मंत्री जेपी दलाल, भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा के बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह उपस्थित थे.

कार्यक्रम में सभी नेताओं ने बाबा साहब को नमन किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि बाबा साहब को हमेशा याद किया जाता है. आज उन्हें याद करने के लिए ही सभी यहां एकत्रित हुए हैं.

इस मौके पर प्रदेश में किसानों द्वारा उनकी पार्टी के नेताओं के विरोध किये जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह का विरोध गलत है.धनखड़ ने कहा कि किसान अंदेशा लगाकर विरोध कर रहे हैं जबकि उनका अंदेशा सत्य से परे है. किसानों की भलाई में आज सभी है, कोई भी किसानों के विरोध में नहीं है.

ये भी पढ़ें-गजब! डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने की योजना बनाते किसान नेता गिरफ्तार

धनखड़ ने कहा कि किसानों से कई दौर की बातचीत हुई है. किसानों को मंडी व मंडी के बाहर सुविधा दी गई है. पुरानी भी सारी व्यवस्था तय है. उन्होंने कहा कि सरकार मंडी में है और बाजार बाहर है. किसानों को मर्जी का बाजार दिया गया है. कुछ किसान बाजार का विरोध कर रहे हैं जो कि ठीक नहीं है.

वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वे भी आज बाबा साहब को नमन करने के लिए उपस्थित हुए है. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के एक प्रमुख वास्तुकार, अंबेडकर ने महिलाओं के अधिकारों और मजदूरों के अधिकारों की भी वकालत की. उनके योगदान को देखते हुए हर साल उनके जन्मदिन को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद की सड़कों पर रात में अंधेरा कायम है! लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी स्ट्रीट लाइटों का ये है हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details