हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पाकिस्तान से आने वाले मुसलमानों के लिए भारत में कोई जगह नहीं- बीजेपी सांसद

मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले मुस्लिमों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है, क्योंकि विभाजन के समय मुस्लिम उन्हें अलग देश की मांग की थी और अब पाकिस्तान में मुसलमानों का किसी प्रकार का कोई उत्पीड़न भी नहीं है.

bjp MP Rajendra Aggarwal
मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल

By

Published : Jan 9, 2020, 2:22 PM IST

भिवानी: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भिवानी के पंचायत भवन में बीजेपी ने बुद्धिजीवी पर संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी के अलावा जिलेभर से आए विभिन्न पार्टी नेताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेरठ के सांसद और केंद्रीय नागरिकता संशोधन विधेयक बिल से जुड़ी केंद्रीय कमेटी के सदस्य सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने संगोष्ठी को संबोधित किया.

पाकिस्तान से आने वाले मुसलमानों के लिए भारत में नहीं जगह- बीजेपी सांसद
मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आने वाले मुस्लिमों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है, क्योंकि विभाजन के समय मुस्लिम उन्हें अलग देश की मांग की थी और अब पाकिस्तान में मुसलमानों का किसी प्रकार का कोई उत्पीड़न भी नहीं है.

वीडियो पर क्लिक कर जानें कि पाकिस्तान के बारे में क्या कहा बीजेपी सांसद ने

'अन्य पीड़ित अल्पसंख्यक लोगों के लिए ये कानून बनाया गया है'

राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इसलिए भारत में उनके लिए भी कोई अधिकार नहीं है. अन्य अल्पसंख्यक धर्म के लोगों के लिए ये कानून बनाया गया है. पाकिस्तान में रहने वाले मुसलमानों का किसी प्रकार का वहां पर कोई उत्पीड़न नहीं है इसलिए उनको भारत आने का कोई अधिकार भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत में रहने वाले किसी भी नागरिकता नहीं छीनी जाएगी, बल्कि जो घुसपैठ वाले हैं उनको बाहर निकाला जाएगा. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी लोगों के बीच में जाकर जन जागरण अभियान कर रही है और विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून को गलत बता रहा है वही देशभर में कई जगह पर इसके खिलाफ धरने प्रदर्शन भी हो रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं नेता इस कानून को सही मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details