भिवानी:कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से अपना समर्थन दिया है. सांसद का कहना है कि आंदोलन करने वाले कांग्रेसी नहीं किसान हैं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही पीएम मोदी बीच का रास्ता निकाल लेंगे.
सांसद धर्मबीर सिंह ने सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर बड़ा कटाक्ष किया. जेपी दलाल ने कहा था कि पंजाब सरकार ने अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को किसानों के रूप में दिल्ली भेजा है. इस पर धर्मबीर सिंह ने कहा कि आंदोलन करने वाले कांग्रेसी नहीं बल्कि किसान हैं. इन किसानों को कांग्रेसी कहना गलत है.
ये भी पढे़ं-किसान आंदोलन पर बोले जेपी दलाल- दिल्ली देश की राजधानी है, कोई लाहौर या कराची नहीं
बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारा देश किसान और किसान के घर पैदा होने वाले सैनिकों की बदौलत सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि किसान कांग्रेसी होते तो भाजपा सत्ता में नहीं आती, क्योंकि हर गांव में किसान हैं और भाजपा ने हर गांव से जीत दर्ज की है.
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द बीच का रास्ता निकाल लेंगे. इसके साथ ही सांसद धर्मबीर सिंह ने एक बार फिर से बाजरे की खरीद को लेकर सवाल उठाए और कहा कि कुछ लोग दूसरे प्रदेशों से सस्ता बाजरा खरीद कर हरियाणा में महंगे दामों में बेच गए, जिससे हरियाणा के लोगों में अव्यवस्था फैली है.