हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले भिवानी की जनता पर BJP का विकास कार्ड!

विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में लाजमी है कि राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच उतरकर विकास के बड़े-बड़े दावे जरूर करेंगे. भिवानी से बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी इसी कड़ी में शहर वासियों को विकास के सपने दिखाए हैं.

भिवानी की जनता पर BJP का विकास कार्ड!

By

Published : Jul 21, 2019, 9:27 PM IST

भिवानीःबीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार का खजाना लबालब भरा है. जनता सार्वजनिक कार्य लेकर आए, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा. विधायक रविवार को जिले के नंदगांव में सदस्यता अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे.

भिवानी की जनता पर BJP का विकास कार्ड!

हालांकि इस दौरान विधायक ने रूपगढ, ढाणी जंगा, नवा की ढाणी, ढाणी राजपूतान, ढाणा नरसान, पूर्णपुरा आदि गांव में सरकार के घोषित करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया. इनके अलावा करोडों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details