भिवानी: बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ (bjp mla ghanshyam saraf) ने रविवार को व्यापारी सम्मेलन के दौरान अपनी सरकार में भ्रष्टाचार होने की बात कबूली है. दरअसल, भिवानी में रविवार को व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें भिवानी से बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ और बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह भी पहुंचे थे. सम्मेलन के दौरान जब सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगे तो विधायक ने कहा मैं भाजपा का होने के नाते ये आरोप सुन नहीं सकता. व्यापारियों ने कहा कि भिवानी में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. व्यापारी चाहकर भी ईमानदार नहीं रह सकता.
इस पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि वो भाजपा के होने के नाते भ्रष्टाचार की बात सुन नहीं सकते, पर फिर उन्होंने माना कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार तो है पर दूसरी सरकारों से कम है. इसके तुरंत बाद उन्होंने फिर कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए छोटों की बजाय केवल बड़े अधिकारियों पर एक्शन होना चाहिए. इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि सरकार कहती है कि व्यापारी चोर है, पर व्यापारी चोर नहीं. हर तरफ, हर विभाग में भ्रष्टाचार है. बिना पैसे कोई काम नहीं होता. ऊपर से व्यापारी की कोई सुरक्षा नहीं. नगर परिषद गुंडों के साथ मिलकर व्यापारियों की दुकानों, घरों व मंदिरों पर कब्जा कर रही है.