हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बीजेपी नेताओं ने फूंका कांग्रेस पार्टी का पुतला - bhiwani bjp protest

भाजपा के नेताओं ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका और किसानों को कृषि कानूनों के बारे में गुमराह किए जाने का आरोप लगाया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेसी अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों को बहका रही है.

bhiwani bjp protest
bhiwani bjp protest

By

Published : Jan 19, 2021, 6:51 PM IST

भिवानी:कृषि कानूनों को लेकर सिसायत तेज होती नजर आ रही है. इसी के चलते सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नेताओं ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका और किसानों को कृषि कानूनों के बारे में गुमराह किए जाने का आरोप लगाया.

इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों को बहका रही है. भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि कांग्रेस ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों को बरगलाने और भड़काने का काम किया है.

भिवानी में बीजेपी नेताओं ने फूंका कांग्रेस पार्टी का पुतला, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-टिकरी बॉर्डर: कृषि कानूनों के खिलाफ 20 महिलाओं ने की 24 घंटे भूख हड़ताल

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को राजनीति करनी है तो वो खुलेआम करे. किसानों की आड़ में राजानीतिक रोटियां ना सेके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठे वादे करके किसानों के माध्यम से प्रदेश और देश में अराजकता फैला रही है. ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details