भिवानी: तोशाम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शशि रंजन परमार को मंगलवार देर रात अचानक सीने में दर्द होने के कारण भिवानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शशि रंजन के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मंगलवार देर रात करीब 12 बजे घर आए थे, जिसके कुछ वक्त बाद उन्होंने आपने सीने दर्द बताया था.
हार्ट में डाला स्टंट
वहीं अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि शशि रंजन के हार्ट में दिक्कत थी जिसके लिए उनके हार्ट में छल्ला डाल दिया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है जल्दी ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.