भिवानी:नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस कानून से किसी संप्रदाय विशेष को कोई नुकसान नहीं है. केंद्र सरकार ये कानून बनाकर किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रही है. ये बात उन्होंने मंगलवार को भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. वो यहां कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे.
नागरिकता संसोधन कानून पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर केंद्र सरकार का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि बाहर से आए लोगों को पहचान मिले, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक दलों से प्रेरित इस कानून का विरोध कर रहे हैं, जो उचित नहीं है. उन्होंने इस कानून के विरोध में देश में हुई हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि अपने आंदोलन को हिंसात्मक रूप देना किन्हीं भी मायनों में उचित नहीं है.