हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एचटेट परीक्षा परिणाम से पहले बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन जरूरी - हरियाणा एचटेट रिजल्ट

भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा परिणाम से पहले अब बायामेट्रिक वैरिफिकेशन करवाना जरुरी है.

HTET exam result haryana
एचटेट परीक्षा परिणाम से पहले बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन जरूरी

By

Published : Jan 16, 2021, 2:10 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2020 का आयोजन 2 व 3 जनवरी 2021 को करवाया गया था. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले अब परीक्षार्थियों की आईरिस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन होना अनिवार्य है.

परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए 18 जनवरी से 21 जनवरी 2021 सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य के सभी 22 जिलों में यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से सम्बन्धित परीक्षार्थी अपने साथ लगते जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं.

साथ ही उन्होनें बताया कि विशेष परिस्थितियों में परीक्षार्थी 22 जिलों में स्थापित केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण करा सकते है. परीक्षार्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है और जिलों में बनाए गए केन्द्रों की सूची व जिन परीक्षार्थियों की वेरिफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर 17 जनवरी, 2021 से उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़े :हांसी में फर्जी फर्म बनाकर दो करोड़ की जीएसटी चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि केवल सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले परीक्षार्थियों द्वारा ही यह प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इन परीक्षार्थियों को इनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर भी मैसेज भेजे जा रहे हैं. बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो परीक्षार्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते है उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details